🟨प्रेस विज्ञप्ति
🟨जिला नारायणपुर
🟨दिनांक 10.08.2024
🟥 नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन।
🟥 नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल।
🟥 आज दिनांक 10.08.2024 को थाना छोटेडोंगर, एड़का, कोहकामेटा, धनोरा, झाराघाटी, ओरछा, धौड़ाई, फरसगांव, बेनूर, भरण्डा, कुकड़ाझोर, कुरूषनार, सोनपुर क्षेत्र में बॉलीबाल मैच खेला गया।
🟥 दिनांक 11.08.2024 को थाना स्तर पर अंतिम दिवस बॉलीबाल मैच खेला जायेगा।
🟥 कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में आपसी सहयोग एवं सद्भाव का माहौल स्थापित करना।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ अन्तर्गत बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार(भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही खेल से टीम भावना विकसित होता है जिससे क्षेत्र के लोगों में आपसी सहयोग एवं सद्भाव का माहौल स्थापित होता है।
आज दिनांक 10.08.2024 को ईकाई के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ अन्तर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों का बॉलीबाल मैच कराया गया, जिसमें थाना छोटेडोंगर क्षेत्र से 07 टीम, थाना एड़का क्षेत्र से 02 टीम, थाना कोहकामेटा क्षेत्र से 08 टीम, थाना धनोरा क्षेत्र से 03 टीम एवं थाना झाराघाटी क्षेत्र से 04 टीम, थाना ओरछा क्षेत्र से 04 टीम, थाना धौड़ाई क्षेत्र से 08 टीम, थाना फरसगांव क्षेत्र से 04 टीम, थाना बेनूर क्षेत्र से 08 टीम, थाना भरण्डा क्षेत्र से 04 टीम, थाना सोनपुर क्षेत्र से 04 टीम, थाना कुरूषनार क्षेत्र से 04 टीम, थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र से 05 टीम के द्वारा बॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लिया गया इस प्रकार कुल 65 टीम बॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लिया गया और उक्त प्रतियोगिता को बड़ी उत्साह व आनंद के साथ खेला गया।
ज्ञात हो की जिला नारायणपुर के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.08.2024 को अंतिम बॉलीबाल मैच खेला जायेगा और उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को थाना प्रभारियों के द्वारा 5,000/- रूपये नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जायेगा साथ ही उक्त टीमों को जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला मुख्यालय नारायणपुर भेजा जायेगा।
जिला मुख्यालय नारायणपुर में 13 एवं 14 अगस्त 2024 को ‘‘अबुझमाड़ खेल उत्सव’’ अन्तर्गत थाने स्तर के विजेता टीमों के मध्य सेमी फायनल व फायनल मैंच खेला जायेगा। जिला स्तर पर बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51,000/- एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 31,000/- एवं कप तृतीय पुरस्कार 21,000/- एवं कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नारायणपुर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था किया जायेगा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा।
पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टर
Leave a comment