Policewala
Home Policewala नारायणपुर पुलिस एवं शहीद परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण ‘‘ पोदला उरस्कना’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम’’। 
Policewala

नारायणपुर पुलिस एवं शहीद परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण ‘‘ पोदला उरस्कना’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम’’। 

🟨 प्रेस विज्ञप्ति
🟨 जिला नारायणपुर
🟨 दिनांक-09.08.2024
🟪 नारायणपुर पुलिस एवं शहीद परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण ‘‘ पोदला उरस्कना’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम’’।
🟪 10वीं वाहिनी शांतिनगर कैम्प परिसर नारायणपुर में किया गया वृक्षारोपण।
🟪 थाना फरसगांव, धनोरा, भरण्डा, सोनपुर एवं धौड़ाई में किया गया वृक्षारोपण।
🟪 पेड़ो के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में की गई पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी से
 अपील।
  वनांे के विनाश को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर जल, मृदा एवं वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है की सोच के साथ ‘‘पोदला उरस्कना’’ अभियान के अन्तर्गत ‘‘एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम’’ के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 10वीं वाहिनी छसबल शांतिनगर नारायणपुर परिसर तथा थाना फरसगांव, धनोरा, भरण्डा, सोनपुर एवं धौड़ाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज दिनांक 09.08.2024 को वृक्षारोपण के दौरान अलग-अलग प्रजाति के फलदार, फूलदार एवं औषधी पौधे जैसे- काजू, आंवला, कटहल, लीची, नीम, गुलमोहर इत्यादि पेड़-पौघों का प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग, छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा 10वीं वाहिनी छसबल शांतिनगर कैम्प परिसर में एवं थाना का स्टॉफ के द्वारा थाना कैम्प परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षित रखने के लिए स्वयं एवं आसपास के लोगों को अपने आवासीय परिसर के आसपास खाली जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पौधों को संरक्षण एवं संवर्धन में सभी लोग मिलकर कार्य करने की अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विपीन मांझी (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), वन मण्डलाधिकारी नारायणपुर श्री ससिगानंदन के. (भा.व.से.), श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर नारायणपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नारायणपुर श्री वासु जैन (भा.प्र.से.), डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ 135वीं वाहिनी श्री सुदर्शन सिंह, डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी 53वीं वाहिनी श्री तेजवीर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशा रानी, श्री परवेज अहमद कुरैशी, श्री विनय कुमार, श्री मनोज मण्डावी, रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, मो.मोहसिन खान एवं शहीद परिवार, सहित पुलिस विभाग, छसबल, आईटीबीपी व बीएसएफ के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...