- Share
- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विधायक ने बजंरग मंडल की ली बैठक, जाट की पुण्यतिथि पर किया नमन&url=https://policewala.org.in/?p=33477" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विधायक ने बजंरग मंडल की ली बैठक, जाट की पुण्यतिथि पर किया नमन https://policewala.org.in/?p=33477" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/केकडी़
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज गोस्वामी टेंट हाउस अजगरी पर विधायक शत्रुघ्न गौतम की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई और स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया , बैठक के दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शत्रुघ्न गौतम, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी की मौजूदगी में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप गई और कार्यकर्ताओं ने विधायक को अपने-अपने गांव की समस्या से अवगत कराया जिसमें रखना आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी गांव का काम नहीं रुकेगा जो आप काम लाकर दोगे वह काम पूरा होगा इसी दौरान बैठक पूर्व सरपंच मोहन सिंह, नारायण सिंह राठौड़ , जिला मंत्री हनुमान धाकड़, पूर्व प्रधान किशनलाल बेरवा, कैलाश राव, पूर्व सरपंच बजरंग लाल बेरवा, बालू राम धाकड़, प्रधान धाकड़, राम रतन जाट, तेजमल गुर्जर, प्रधान गुर्जर, श्रीपाल गुर्जर , रामधन प्रजापत, नंदलाल जाट, सोजी राम धाकड़, सोनू प्रजापत ,जुगल किशोर शर्मा बुथ अध्यक्ष गोविंद,बृजमोहन शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment