Policewala
Home Policewala गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर एवं अन्य आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर जबलपुर को सोंपा
Policewala

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर एवं अन्य आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर जबलपुर को सोंपा

प्रेस विज्ञप्ति

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर, 750 आदिवासी संघ आकाश, परिसंघ, गोंडवाना आदिवासी महासभा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गोंडवाना चौक जबलपुर राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल पर 9 अगस्त 24 को अपरान्ह 2:00 बजे कलेक्टर जबलपुर के प्रतिनिधि अतिरिक्त तहसीलदार श्री जयसिंह धुर्वे, को संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी ,नन्हे लाल धुर्वे,नेमसिंह मरकाम, अजय झारिया, एड.बालकिशन चौधरी, राजेन्द्र तेकाम, सेख लाल आर्मो, बट्टी के नेतृत्व में ज्ञापन सोंपा जिसमें मांग की गई कि 1 अगस्त 2024 को पंजाब राज्य विरुद्ध दविंदर सिंह के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला हुआ है वह संविधान के विरूद्व है और इस फैसले से अनुसूचित जाति जनजाति के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बाबत देश की महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी एवं प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी जी को के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से अनुरोध किया है इस पर एक अध्यादेश लाकर आरक्षण के संरक्षण के लिए कानून बनाए जिससे कि इस प्रकार प्रतिकूल फैसला ना हो पाए।
अन्य संगठनों के व्ही एस मरावी,एड.सूरज चौधरी,गया सिंह धुर्वे, घनश्याम यादव, राजेंद्र कुमार कापसे, मुक्तेश्वर राव, मदनसिंह ताराम, दिलीप चौधरी,
मनीष पावले,दीपेश मरकाम, जयसिंह बरकड़े,के.पी पुट्टे,सी एल मरावी, योगेश मसराम,संजु सिंह, बब्लू, सोनू भट्टाचार्य, मोहन पंद्रो,लोकसिंह परस्ते, संतोष सिंह, कोमल सिंह,महेश भवेदी,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

प्रति
संपादक महोदय
समस्त समाचार पत्र जबलपुर सादर प्रकाशनार्थ ।
भवदीय
किशोरी लाल भलावी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...