Policewala
Home Policewala मॉ नर्मदा वैली कॉलोनी कॉलोनी में नहीं मूलभूत सुविधाये रहवासियों ने जनसुनवाई में की शिकायत
Policewala

मॉ नर्मदा वैली कॉलोनी कॉलोनी में नहीं मूलभूत सुविधाये रहवासियों ने जनसुनवाई में की शिकायत

मंडला

मंगलवार को मॉ नर्मदा वैली कॉलोनी के निवासियों ने जिला प्रशासन को शिकायत है कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं है। रहवासियों ने प्रशासन कालोनाइजर पर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि कालोनी में साफ-सफाई, नाली के पानी की निकासी, क्षतिग्रस्त नाली निर्माण अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए कालोनाइजर के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। नाली के पानी की निकासी न होने के कारण कई घरों की बोरिंग से गंदा पानी निकल रहा है। कालोनी में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कॉलोनी के अनेक खम्बों पर स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है। इसका सुधार कार्य नहीं हो रहा है। कॉलोनीवासियों के घरों से दैनिक निकलने वाले अपशिष्ट व कचरे के निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इस हेतु ग्राम पंचायत कटरा में संपर्क करने पर संबंधितों के द्वारा कॉलोनी हस्तांतरण न होने के कारण निदान करने में असमर्थता जताई गई। कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था हेतु 3 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं लेकिन वर्तमान में मात्र 1 ट्रांसफार्मर कार्यशील होने से निवासियों के घरों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे घरों में लगे उपकरण खराब होते रहते हैं। ज्ञापन मे समाजसेवी आनंद प्रकाश तिवारी, नितिन राय, अखिलेश दुबे, संजय तिवारी, विनोद चौरसिया, अजय सराफ, पंकज सोनी, संदीप लोहान, सुरेन्द्र छत्री, अमित आनंद पांडे, रेवाराम झारिया, शेषमणि गौतम, विक्रांत श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है :

मुझे इस मां नर्मदा वैली कॉलोनी में आए 2 साल हो गए। तब से कॉलोनी की हर समस्या का निराकरण आपसी सहयोग से ही करना पड़ा है। जिस कॉलोनाइजर से हमने प्लॉट लिया था, उसका इसमें कोई सहयोग आज तक नहीं मिला।
आनंद प्रकाश तिवारी,रहवासी

कॉलोनी में मूलभूत सुविधाये नही है जिससे रहवासियों को परेशान होना पड़ता है लेकिन मॉ नर्मदा वैली कॉलोनी कटरा अभी तक ग्राम पंचायत कटरा को हस्तांतरित नही की गई है इसलिए पंचायत इस कालोनी में कोई भी काम करने में असमर्थ है ।
हरिशंकर मरावी,सरपंच कटरा

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...