Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">तहसील अधिवक्ता संघ मझौली ने दिया कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन</span>
Policewala

तहसील अधिवक्ता संघ मझौली ने दिया कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश

पाटन विधानसभा की तहसील मझौली के समस्त अधिवक्ताओं ने अपनी निम्न समस्याओं को कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया उनकी व्यथा इस प्रकार है -:

विषयः सेक्शन राईटर अश्विनी तिवारी को रीडर के पद से अलग कर किसी अन्य तहसील में ट्रासफर किये जाने बाबद एवं तहसीलदार की अनियमित्ता के संबंध में ।

तहसील अधिवक्ता संघ सादर निवेदन करता हैं।

1 यह कि अश्वनी तिवारी मझौली तहसील का मूल निवासी है उसे तहसीलदार मझौली ने सेक्शन राईटर के स्थान पर रीडर बना दिया है । जिससे वह राजस्व प्रकरणों में खुलेआम दलाली कर रहा है । उनका कहना है। पैसा दो में तहसीलदार से तुम्हारा काम करायें देता हूँ।\

2. यह कि सेक्शन राईटर तहसीलदार मझौली का कमीशन एजेंट रूम में काम कर रहा है। तहसीलदार राजस्व प्रकरणों की विधिवत सुनवाई नहीं करत । आर सी एम एस के आधार पर पेशी नही लगती और न ही विधिवत सुनवाई होती । काज लिस्ट बनी ही नहीं।

3 यह कि सेक्शन राईटर द्वारा जिस प्रकरण में पैसे की बात होती है। उसी में सुनवाई होती है।

4. यह कि श्रीमान् तहसीलदार महोदय एक तो लेट आते हैं। आने के बाद नेम्बर में बैठ जाते हैं। सेक्शन राइटर को बुलाकर चेम्बर में जो उनके मतलब का प्रकरण होता है। उसी को सुनते हैं। अधिवक्ता द्वारा नियम कानून बताने पर मडक जाते हैं। निवेदन है कि तहसील पहीली में अराजकता कि स्थिति पैदा हो चुकी हैं। जिसका जिम्मेदार सेक्शन राईटर एवं तहसीलदार मझौली हैं। उपरोक्त बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए न्याय हित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करे। तहसील अधिवक्ता संघ मझौली

रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...