- Share
- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित&url=https://policewala.org.in/?p=31164" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित https://policewala.org.in/?p=31164" target="_blank" rel="nofollow">
नारायणपुर
01 जुलाई 2024 // नारायणपुर में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूध्द व्यवसायों एवं विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें हिन्दी स्टेनोग्राफी हेतु 01 पद, फिटर हेतु 01 पद और वर्कशॉप कैल्कुलेशन साइंस एण्ड इंजीनियरिंग ड्राइंग हेतु 01 पद शामिल हैं। आवेदक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर में आवेदन कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई सांय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला नारायणपुर के एनआईसी पोर्टल https://narayanpur.gov.inपर अवलोकन कर सकते है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
गणेश वैष्णव
Leave a comment