नारायणपुर आदिवासी क्षेत्र के बस्तर नारायणपुर जिले ए टू जेड में कार्यरत युवा अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया।
विवाहिता को संदेह है कि युवक को परिजनों द्वारा छुपाए हुए हैं।
इस मामले में मई माह लिखित शिकायत थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नारायणपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाही छानबीन जारी है
नारायणपुर जिले के हरा,कोठी जोशीवाड़ा में रहने वाली सरिता निर्मलकर ने 17मई 2024को
लिखित गुम इंसान दर्ज कराया था
जिसमें उसने कहा था कि जिला धमतरी तहसील नगरी के पोंड गांव निवासी पंकज पिता पवन नाग से उसका विवाह करीब दो माह पूर्व हुआ था । किंतु 14 मेंई 2024को काम में जाने कि बात बनाकर फरार हो गया।
मेरा पति पंकज नाग जो कि मेरे साथ नारायणपुर के जोशी बाड़ा में किराए में रहता था। वहां रखे सभी दस्तावेजों को ले गया।
जिसके कारण ऐसा प्रतीत होता है कि धोखा देकर भाग गया।
विवाहिता को संदेह है कि युवक को परिजनों ने छुपा दिया गया है।
इस मामले में मई माह में लिखित शिकायत के बाद नारायणपुर पुलिस कार्यवाही में जुटी हैं।
नारायणपुर जिले के जोशी बाड़ा में रहने वाली सरिता निर्मलकर ने। 17मई 2024को काम में जाने की बात कहानी बनाई नारायणपुर थाना में गुम इंसान दर्ज करायी।
जिसे उसने कहा कि जिला धमतरी तहसील नगरी पॉन्ड गांव बताया।।
गुम इंसान की रिपोर्ट की छाया प्रति 14 जुन 2024को
निकाला गया है
पंकज नाग का मोबाइल नंबर बंद बता रहा है।
जिससे उक्त फेरारी पति को खोजबीन की जा सके
श्रीमती सरिता निर्मल का कहना है कि पंकज नाग को उनके परिजनों ने छुपा दिया है।
जिसके कारण मेरे पति पंकज नाग नहीं मिल पा रहे हैं।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment