रायपुर छत्तीसगढ़
कांग्रेस पार्टी युवा कांग्रेस के साथियों ने नैतिकता के आधार पर उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की
पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं, राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या के वारदात बढ़ रहे हैं – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। विकास उपाध्याय ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के युवा कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री निवास घेराव आन्दोलन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस, काफी संख्या में महिलायें, बहनें अपनी जायज मांग रखने के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव करने जा रहे थे तभी महिला बहनों और कांग्रेस के युवा साथियों पर भारतीय जनता पार्टी की पुलिस ने लाठी चार्ज किया। युवा कांग्रेस के युवाओं ने कहा कि अपराधियों को तो पुलिस रोक नहीं पा रही है और यहाँ बेगुनाह युवा साथियों व महिलाओं पर पुलिस बेवजह लाठी चार्ज कर धौंस दिखा रही है। उन्होंने आगे कहा आरंग के अंदर मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की संदिग्ध हत्या हो जाती है लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं मिलता, बेगुनाह आदिवासियों को नक्सली बताकर उनको गिरफ्तार किया जाता है। बढ़ती आपराधिक गतिविधियाँ, बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और प्रदेश में फैली अराजकता के प्रति गृह विभाग पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है। जिस कारण युवा कांग्रेस के साथियों ने नैतिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके निवास का घेराव करने पहुँचे। जिसमें रायपुर लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुये।
युवा कांग्रेस ने वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न स्थानों जैसे कबीर नगर क्षेत्र में जुए के दौरान विवाद अगले दिन चाकूबाजी, कोतवाली-डीडी नगर इलाके में चाकूबाजी, वहीं नवा रायपुर में फिर लूटपात चाकू अड़ाकर स्कूटर ले भागे अपराधी, डीडी नगर में तो किसी व्यक्ति ने खुद को डॉन बताकर महिला के साथ सड़क पर मारपीट की, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में चैन स्नैचिंग के बाद यहीं के गायत्रीपारा के सूने मकान में चोरी की वारदात, टाटीबंध स्थित शांतिनाथ कॉलोनी के कैम्पस में एक कारोबारी के घर घुसकर रेकी करते हुए एक संदिग्ध अधेड़ का लाइव वारदात, राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या के वारदात बढ़ रहे हैं, प्रदेश में ऐसे कई आपराधिक प्रकरण बढ़ चुके हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार व गृह विभाग रोकने में नाकाम हैं। प्रदेश में फैलती आपराधिक गतिविधियाँ जिसका उदाहरण बलौदाबाजार प्रकरण जो किसी बड़ी स्थिति को अंजाम देने की ओर इंगित करता है, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार गृह विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हुआ। सरकार व पुलिस प्रशासन के पास तमाम प्रकार के तंत्र हैं फिर भी पुलिस इन सभी चीजों को रोकने में असफल हो रही है क्योंकि पुलिस को भारतीय जनता पार्टी अपने संरक्षण में रखी हुई है। इस आन्दोलन में युवा कांग्रेस ने मांग की है कि नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री विजय शर्मा को इस्तिफा दे देना चाहिए। इस आन्दोलन में राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, भावेश शुक्ला, शांतनू झा, ममता राय, अमित शर्मा, विनोद भक्कू कश्यप, गोलू कुशवाहा, एनएसयूआई साथी, काफी संख्या में महिलायें व युवा कांग्रेस के सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment