Policewala
Home Policewala अवैध उत्खनन जोरों पर, ग्रामीणो ने की कार्यवाही की मांग।
Policewala

अवैध उत्खनन जोरों पर, ग्रामीणो ने की कार्यवाही की मांग।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।

बनखेड़ी तहसील के केसला पंचायत में रेत का अवैध खनन जोरों पर हैं। बिना परमिट के ट्रैक्टर ट्राली लगाकर खनन करने वाले इतने बेखौफ हैं कि उनकी वाहन दिन में ही रेत ढोते नजर आते हैं। ग्राम पौड़ी एवं बनियाखेड़ी स्थित नदी आंजन से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध रेत के ट्रेक्टर बेतहाशा रफ्तार से ग्राम केशला, सीरावाड़ा से रेत का परिवहन कर रहे हैं जिससे वहां के निवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेक्टर ड्राईवर शराब पीकर तेज रफ्तार से ट्रेक्टर ग्राम के बीच से ले जाते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम में महिलाए बच्चे एवं बुजुर्गों का

सड़क पर चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणो ने आवेदन के माध्य्म से प्रशासन कों अवगत कराते हुए कहा कि रेत का अवैध उत्खनन कर नदी का सीना छलनी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की ग्रामीणों के हित में दया करें। उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर ग्राम पंचायत केशला के सभी ग्रामों को आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़े। खनन की जांच कर दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट :रवि देजवार।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...