मंडला
मंडला जहां पूरा देश इस समय एक लंबी तपन से जूझ रहा है देश का तापमान 52 से 55 डिग्री पहुंच चुका है वहां मंडला जिला भी अछूता नहीं है मंडला का अधिकतम तापमान इस समय 44 से 46 डिग्री तक दर्ज किया गया है इस बढ़ती हुई गर्मी का मुख्य वजह है पेड़ों का असमय कटना है । और इन पेड़ों को काटने की मुख्य वजह है । नियम विरुद्ध कॉलोनी का विस्तार होना आज मंडला में जहां-तहां अवैध कॉलोनीयों के निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहे हैं जिसमें संबंधित विभाग की मौन स्वीकृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। चाहे वह रेलवे स्टेशन वाली कॉलोनी हो या फिर वर्तमान में बन रही ट्रस्ट की जमीन पर कॉलोनी इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पेड़ों का निर्ममता से कत्लेआम किया जाएगा। वर्तमान में ट्रस्ट की भूमि पर 1 हजार से ज्यादा फलदार वृक्ष लगे हुए हैं जिन पर कॉलोनाइजरों की नजर गड़ी हुई है बनाए गए नक्शे में भी इस तरह से दिखाया गया है जैसे की भूमि पर कोई भी पेड़ ना हो कुछ एक हिस्से को छोड़कर पूरे हिस्से पर कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी डेवलप करने के लिए नक्शा भी जारी कर दिया गया है प्लाट की बुकिंग जारी है जिस पर जनता आंख मूंदकर यदि यह प्लाट लेती है तो आने वाले समय पर निश्चित तौर पर क्रेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा वर्तमान में अधिवक्ता मनोज फागवानी द्वारा भी इस कॉलोनी को लेकर आम सूचना जारी कर दी गई है जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि किसी भी तरह का लेनदेन आप पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद ही कर सकते हैं इसके बाद भी यदि आप इस कॉलोनी पर मकान निर्माण के लिए भूमी क्रय कहते हैं तो इसकी पूर्णता जवाबदारी आपकी होगी । ज्ञात हो ट्रस्ट की इन जमीन पर पहले से ही फलदार आम का बगीचा है पर वर्तमान में बनाये गए नक्शे में इसे नही दिखाया गया है । इसे आप संबंधित विभाग की चूक समझेंगे या मिलीभगत ये आप पर निर्भर करता है पर कालोनी डेवलप करने के नाम पर फलदार पेड़ो की अंधाधुंध कटाई पूर्णतः अनुचित है ।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment