Policewala
Home Policewala ट्रस्ट की जमीन पर कॉलोनाइजर ने जारी किया दुकान मकान के लिए नक्शा
Policewala

ट्रस्ट की जमीन पर कॉलोनाइजर ने जारी किया दुकान मकान के लिए नक्शा

मंडला

मंडला जहां पूरा देश इस समय एक लंबी तपन से जूझ रहा है देश का तापमान 52 से 55 डिग्री पहुंच चुका है वहां मंडला जिला भी अछूता नहीं है मंडला का अधिकतम तापमान इस समय 44 से 46 डिग्री तक दर्ज किया गया है इस बढ़ती हुई गर्मी का मुख्य वजह है पेड़ों का असमय कटना है । और इन पेड़ों को काटने की मुख्य वजह है । नियम विरुद्ध कॉलोनी का विस्तार होना आज मंडला में जहां-तहां अवैध कॉलोनीयों के निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहे हैं जिसमें संबंधित विभाग की मौन स्वीकृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। चाहे वह रेलवे स्टेशन वाली कॉलोनी हो या फिर वर्तमान में बन रही ट्रस्ट की जमीन पर कॉलोनी इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पेड़ों का निर्ममता से कत्लेआम किया जाएगा। वर्तमान में ट्रस्ट की भूमि पर 1 हजार से ज्यादा फलदार वृक्ष लगे हुए हैं जिन पर कॉलोनाइजरों की नजर गड़ी हुई है बनाए गए नक्शे में भी इस तरह से दिखाया गया है जैसे की भूमि पर कोई भी पेड़ ना हो कुछ एक हिस्से को छोड़कर पूरे हिस्से पर कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी डेवलप करने के लिए नक्शा भी जारी कर दिया गया है प्लाट की बुकिंग जारी है जिस पर जनता आंख मूंदकर यदि यह प्लाट लेती है तो आने वाले समय पर निश्चित तौर पर क्रेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा वर्तमान में अधिवक्ता मनोज फागवानी द्वारा भी इस कॉलोनी को लेकर आम सूचना जारी कर दी गई है जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि किसी भी तरह का लेनदेन आप पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद ही कर सकते हैं इसके बाद भी यदि आप इस कॉलोनी पर मकान निर्माण के लिए भूमी क्रय कहते हैं तो इसकी पूर्णता जवाबदारी आपकी होगी । ज्ञात हो ट्रस्ट की इन जमीन पर पहले से ही फलदार आम का बगीचा है पर वर्तमान में बनाये गए नक्शे में इसे नही दिखाया गया है । इसे आप संबंधित विभाग की चूक समझेंगे या मिलीभगत ये आप पर निर्भर करता है पर कालोनी डेवलप करने के नाम पर फलदार पेड़ो की अंधाधुंध कटाई पूर्णतः अनुचित है ।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सुधा सोसाइटी ने किया जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियन समायरा राजपूत का सम्मान ।

छत्तीसगढ़ रायपुर बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है। इसका प्रबंधन भारतीय...

डोर टू डोर जनसंपर्क

रायपुर दक्षिण उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के पक्ष में महामाया...

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...