- Share
- मैहर जिले की पुलिस ने गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों जिला बदर का उल्लंघन एवं फरार स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध मैहर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी&url=https://policewala.org.in/?p=30033" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मैहर जिले की पुलिस ने गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों जिला बदर का उल्लंघन एवं फरार स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध मैहर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी https://policewala.org.in/?p=30033" target="_blank" rel="nofollow">
मैहर मध्य प्रदेश
मैंहर पुलिस द्वारा देर रात्रि सभी जिला स्तर पर थानों मे कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे/ निगरानी बदमाशों व अपराधों में फरार आरोपी जेल से रिहा संदिध बदमाश न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट गिरप्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए जिला बदर का उल्लंघन करने पर कार्यवाही
एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित बदमाशो को चेक की किया गया
विवरण दिनांक 1 और 2 जून 2024 की दरमियानी रात – शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार के निदेश पर पुलिस अधीक्षक मैंहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन पर के मार्गदर्शन में मैंहर जिले के सभी थानां एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्त्व में , दिनांक 1-और 2 जून की दरमियानी रात के सभी थानों में कई टीम बनाकर थाना क्षेत्रों में अपराधो में फरार आरोपी जेल से रिहा संदिग्ध बदमाश न्यायालय द्वारा जारी स्थाई व गिरप्तारी वारंटी की तामीली एवं गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई इस दौरान मैंहर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 47 बदमाशो को चेक किया गया व स्थाई – 4 गिरफ्तारी वारंट 36 तमिल किये गए फरार आरोपी -2 जिला बदर का उल्लंघन करने पर कार्यवाही -1 जेल से रिहा संदिग्ध बदमाश -5 चेक किये गए
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 40 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिला बदर का उल्लंघन करने पर कार्यवाही -01 गुंडा / निगरानी बदमाशो की चेकिंग -47 जिसमें लंबे समय से फरार– 02 जेल से रिहा चेकिंग -05 स्थाई,/04 36-गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment