- Share
- काकुर के जंगल पहाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दण्डाधिकारी जांच के निर्देश&url=https://policewala.org.in/?p=29842" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- काकुर के जंगल पहाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दण्डाधिकारी जांच के निर्देश https://policewala.org.in/?p=29842" target="_blank" rel="nofollow">
नारायणपुर,
28 मई 2024 / जिला नारायणपुर थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत 30 अपै्रल 2024 को ग्राम काकुर के हाईट 642 जंगल पहाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 07 पुरूष नक्सली व 03 महिला नक्सलियों के मारे जाने के फलस्वरूप दण्डाधिकारी जॉच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा एवं नारायणपुर श्री अभयजीत सिंह मंडावी को दण्डाधिकारी जॉच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने हेतु नियुक्त किया गया है।
उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति कोई भी कथन, दावा आपत्ति, लिखित या मौखिक शपथ पेश करना चाहते है, तो वे 12 जून 2024 तक अपने अभिमत सहित कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर में कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन छोड़कर) अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयोपरांत प्राप्त आवेदन एवं दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
गणेश वैष्णव
Leave a comment