नारायणपुर
नारायणपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा में 1 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया दिया गया जिनमें प्रमुख रूप से बच्चों को हैंडलूम पेंटिंग , कढ़ाई, बुनाई , बच्चों की सुंदर हैंडराइटिंग ,हिंदी और अंग्रेजी बोलना, योगा क्लासेस, ड्राइंग, डांस ,सामान्य बोलचाल गीतों पर डांस ,शारीरिक एक्सरसाइज, बालिकाओं के मानसिक विकास के लिए व महिलाओं के लिए बने विशेष कानून की जानकारी एवं उनसे जुड़े हुए अधिकार ,गुड टच बेड टच की जानकारी, मेहंदी के क्लासेस, रंगोली, एवं कंप्यूटर की सामान्य जानकारी कुमारी याचना बघेल के द्वारा, सिलाई कढ़ाई बुनाई कपड़ों पर डिजाइन बनाने की जानकारी सायरा बेगम के द्वारा दी गई।ब्यूटी पार्लर चित्रकला झूमर बनाने बैग बनाना माइक्रो धागों से सुंदर गुलदस्ते बनाना फूल बनाना रंगोली कागजों में विभिन्न फूल बनाना के सजना मिट्टी कला दीवारों पर डिजाइन बनाना अंजना साहू के द्वारा सिखाया गया। 45 दिनों के इस कार्यक्रम में अधीक्षिका कोटा गार्डी के निरीक्षण में विभिन्न प्रकारों के खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । यह समर क्लासेस प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर एवं समर क्लासेस के समापन अवसर पर श्री पुरुषोत्तम कोलियारा बी.आर .सी, श्री भूपेंद्र नेताम सी.ए.सी ,श्रीमती कोटा गार्डी प्रिंसिपल, श्रीमती सायरा बेगम (सिलाई प्रशिक्षण), अंजना साहू(माइक्रो धागा वर्क)
गणेश वैष्णव नारायणपुर
Leave a comment