Policewala
Home Policewala सिरसागंज एम डी जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान
Policewala

सिरसागंज एम डी जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद

सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का सम्मान समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन और प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। नीरज कुमार जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में अंजली गुप्ता ने 90%, सचिन व ऐंजल यादव ने 88%, विशाल व जैनब ने 85%, शौर्य सक्सेना व मोनिका ने 84% अंक प्राप्त किये हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल परीक्षा में कु प्राची शर्मा ने 93.4% अंको के साथ जनपद में नौवां स्थान प्राप्त किया, गौरी शर्मा 91%, हिमांशु 90.8%, अंकिना जैन व मदन ने 90.5% एवं पर्व ने 90% अंक प्राप्त किए हैं। जैन ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कु निवेदका ने 89.8% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें उन्हें सर्वाधिक अंक रसायन विज्ञान में 97 अंक मिले हैं। कु संयुक्ता ने 86.4%, कु शौर्या यादव ने 84.6%, यशिका ने 81%, रश्मी व अरमान खान ने 80.4% अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी मेधावियों का सम्मान विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राजकुमार, संजीव जैन, ध्रुव कान्त झा, सुनील जैन, शैलेन्द्र कुमार जैन, संतराम, सत्यपाल सिंह, प्रशान्त जैन, नितिन जैन, अमित जैन, मनोज जैन, , अंकित जैन, अमित कुमार जैन, कुलदीप जैन, मनोज शाक्य, विपुल जैन, मनीष जैन, नवनीत जैन, रामवीर सिंह, श्रीमती सुकीर्ति चतुर्वेदी, ज्योति जैन, प्रीती जैन, रंजना जैन, साधना मोडवेल, सारिका कुलश्रेष्ठ, स्वाति जैन, सरिता जैन, अंजली जैन, पारुल कुशवाह, शिल्पी आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...