Policewala
Home Policewala आईपीएल सट्टे पर अब तक की बड़ी कार्रवाई, टीकमगढ़ पुलिस ने एप से सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले 6 सटोरिए धर दबोचे,1955535/- का मसरूका जप्त
Policewala

आईपीएल सट्टे पर अब तक की बड़ी कार्रवाई, टीकमगढ़ पुलिस ने एप से सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले 6 सटोरिए धर दबोचे,1955535/- का मसरूका जप्त

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी द्वारा जुआ,सट्टा एवं आईपीएल मैच में हार जीत का दांव खिलाने एवं लगाने बालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 06.05.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में थाना देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए थाना देहात अंतर्गत अलग अलग स्थानों से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही

केस नंबर 01 थाना देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बुंदेलखंड फर्नीचर के पास एक व्यक्ति अपनी ब्रेज़ा कार में बैठा आईपीएल सट्टा खेल रहा है। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताई कार को चेक किया गया तो उसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खेलता पाया गया। जिसने अपना नाम राजा खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी तखा थाना देहात बताया जिसने पूछताछ पर बताया कि मैं आईपीएल सट्टा की आईडी शेख सराफत से कमीशन पर लेकर लोगों को देकर खिलवाता हूं। जिसके बाद पुलिस द्वारा शेख शराफत पिता शेख सलमान निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ को पकड़ा जिसके मोबाइल को चेक करने पर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा की एजेंट आईडी पाई गई उक्त आईडी के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त आईपीएल की एजेंट आईडी रियाज खान से लेता है, और अन्य लोगों को खेलने हेतु कमीशन पर देता है। जिसके पश्चात रियाज पिता शेख सत्तार खान निवासी जेल के सामने बाली गली टीकमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मोबाइल चेक कर पूंछतांछ की गई जिसके मोबाइल में आईपीएल सट्टा की एजेंट आईडी एवं क्लाइंट आईडी पाई गई। उक्त के संबंध में पूंछतांछ पर रियाज के द्वारा बताया गया कि वह आईपीएल सट्टा खिलाने का काम करता है।
केस नंबर 2 मुखबिर की सूचना पर भगतनगर कॉलोनी रोड पर एक व्यक्ति दीपक कुशवाहा पिता जानकी कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी अस्पताल के पीछे दिगोडा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके मोबाइल को चेक किया गया जिसमें वह आईपीएल सट्टा खेलते हुए पाया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह उक्त आईपीएल सट्टा खेलने की आईडी कौशलेंद्र परमार निवासी दिगोड़ा से लेता है। और कौशलेंद्र भी जेएमके कॉलोनी के पास टीकमगढ़ में आईपीएल सट्टा खेल रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल जेएमके कॉलोनी के पास से कौशलेंद्र परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी दीगौड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके मोबाइल चेक किए गए। जिसमें आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने की आइडिया पाई गई जिसने पूछ-तांछ पर बताया कि वह आईपीएल सट्टा खिलवाने का काम करता है।
केस नंबर 03
मुखबिर की सूचना पर अन्नतपुरा तालाब के पास से रवि पिता प्रेमनारायण साहू उम्र 31 साल निवासी बल्देवगढ़ को मटका सट्टा खेलते एवं खिलाते पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1.राजा पिता मुन्ना खान निवासी अन्नतपुरा टीकमगढ़
2.शेख शराफत(छोटे) पिता शेख सलमान निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़
3. रियाज पिता शेख सत्तार खान निवासी जेल के सामने बाली गली टीकमगढ़
4. दीपक पिता जानकी कुशवाहा निवासी दिगोडा
5. कौशलेंद्र पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी दिगोडा
6. रवि पिता प्रेमनारायण साहू निवासी बल्देवगढ़
जप्त मशरूका
उक्त आरोपियों से ₹97130/- रूपए नगद एवं एक ब्रेजा कार,एक हुंडई औरा कार ,एक होंडा पैशन मोटरसाइकिल कुल मशरुका ₹13,50000/- एवं उक्त आरोपियों के बैंक खातों में आईपीएल खेलने और खिलाने की जमा रकम कुल ₹4,02605/- एवं 06 मोबाइल कीमती ₹1,05800 इस प्रकार उक्त आरोपियों से कुल मशरुका ₹19,55,535 /- जप्त व सीज कराया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रवि गुप्ता ,उप निरीक्षक मयंक नगायच(साइबर सेल),उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा,अनुजा मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक रेवाराम,प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा,रज्जन रैकवार,पुष्पेंद्र यादव,आनंद सुडेले,अभय मिश्रा,महिला प्रधान आरक्षक ज्योति यादव,आरक्षक रीतेश मिश्रा,जुलज सिंह परिहार ,शुभंजय सिंह,दीपांश व्यास,राघवेंद्र शर्मा,मनोज नायक,अवनीश पुरी,दीपचंद्र अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...