- Share
- गंगा में डूब रहे दो युवकों को नाविकों ने बचाया, प्रयागराज से परीक्षा देने पहुंचे थे काशी&url=https://policewala.org.in/?p=29276" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- गंगा में डूब रहे दो युवकों को नाविकों ने बचाया, प्रयागराज से परीक्षा देने पहुंचे थे काशी https://policewala.org.in/?p=29276" target="_blank" rel="nofollow">
वाराणसी
वाराणसी/गर्मी के सीजन की शुरुआत के साथ गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। चेतावनी के बाद भी पर्यटक स्नान करते हुए गहरे पानी में चले जाते हैं। जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।
ऐसा ही एक हादसा नाविको और जल-पुलिस की तत्परता से होते-होते रह गया। दरअसल अस्सी घाट पर कुछ युवाओं की टोली गंगा स्नान करते-करते गहरे पानी की तरफ चली गई।
जिसमें दो युवक डूबने लगे, पास खड़े नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों की जान बचाई।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment