नई दिल्ली
मई की शुरुआत में चीन और बांग्लादेश की सेनाएं, साझा सैन्य अभ्यास करेंगी, जिसके लिये चीनी आर्मी की टुकड़ी बांग्लादेश जल्द पहुंचने वाली है। इस संयुक्त अभ्यास को ‘गोल्डन फ्रेंडशिप-2024’ का नाम दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के तहत इस संयुक्त अभ्यास के दौरान के आधार पर दोनों देश आतंकवाद विरोधी प्रयासों के लिये एक प्रशिक्षण मॉडल तैयार करेंगे । बांग्लादेश के चीन के साथ बढ़ते रिश्ते पर न सिर्फ़ भारत चिंतित है बल्कि पाकिस्तान के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं जो अब तक चीन के दोस्ताना संबंध पर अपना एकाधिकार मान रहा था।
( राजीव खरे-अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment