Policewala
Home Policewala आदिवासियों के बीच जाकर राहुल गांधी ने बिना महुआ, की उनसे बातचीत
Policewala

आदिवासियों के बीच जाकर राहुल गांधी ने बिना महुआ, की उनसे बातचीत

लोकेशन उमरिया

उमरिया जिले में अल्प प्रवास के लिए राहुल गांधी आए हुए थे। जहां शहडोल से उमरिया मुख्यालय में पहुंचे लेकिन उससे पहले उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी को रुकवा कर महुआ का संग्रहण कर रहे आदिवासी महिलाओं और पुरुषों से बातचीत की।

 

इतना ही नहीं उन्होंने महुआ अपने हाथ से बिना और टोकरी में रखा साथ ही साथ उनसे उनकी समस्या भी जानी है साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस को वोट डालने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम आपके हितों की रक्षा के लिए जरूर ठोस कदम उठाएंगे साथ ही साथ आदिवासी महिला एवं पुरुषों के लिए हम उचित प्रयास करेंगे।

 

हमें जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट उमरिया के समीप ही मुक्तिधाम बना हुआ है जहां महुआ बिन रहे संग्रह के साथ स्वयं महुआ बिनकर उन्होंने बातचीत की है जिसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है उनकी सादगी के लोग दीवाने होते हुए नजर आ रहे हैं।

 

आपको बता दे कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उमरिया जिले से चार्टर्ड प्लेन के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं इस दौरान उनकी यह वाक्या रास्ते में हुई है।

संवाददाता इनायत अहमद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...