Policewala
Home Policewala अवैध मादक पदार्थ विक्रय के लिये कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Policewala

अवैध मादक पदार्थ विक्रय के लिये कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


मैहर सतना मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी राजीव पाठक मैहर के मार्गदर्शन में थाना अमरपाटन द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े लोगो पर नकेल कसने के अनुक्रम मे की गई कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज 23.08.2023 को जरिये मोबाईल मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोरा की मुख्य रोड से पठरा छाई तरफ जाने वाले मार्ग मे ग्राम गोरा का मालाधारी नामक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी मे अवैध मादक पदार्थ सूखा गांजा बिक्री हेतु खडा है जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये प्राप्त दिशा निर्देशानुसार पुलिस स्टाफ अमरपाटन द्वारा स्वतंत्र साक्षीगण, अनुसंधान किट लेकर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो एक व्यक्ति हाथ मे सफेद रंग की बोरी लिये हुये खड़ा था जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम चूडामणि उर्फ मालाधारी मिश्रा पिता रामसेवक मिश्रा उम्र-68 वर्ष निवासी ग्राम गोरा परमंदा टोला थाना अमरपाटन जिला सतना (म.प्र.) का होना बताया जो विधिक प्रावधानो का पालन करते हुये बोरी की तलासी ली गई जो बोरी के अंदर 3 किलो 800 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा जैसा कुल कीमती 18,000/ रुपये का मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी उपरोक्त का कृत्य अपराध धारा 8/20 NDPS ACT का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

अपराध क्रमांक व धारा
451/2023 धारा 8,20 NDPS ACT
जप्ती मशरुका
3 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 18,000/रुपये
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
चूडामणि उर्फ मालाधारी मिश्रा पिता रामसेवक मिश्रा उम्र-68 वर्ष निवासी ग्राम गोरा परमंदा टोला थाना अमरपाटन
आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे दर्ज अपराध
172/2020 धारा 8,20बी NDPS ACT
सराहनीय भूमिका
निरी0 आदित्य सेन थाना प्रभारी अमरपाटन, उपनिरी0 आकाश बागड़े, सउनि0 देवेन्द्र द्विवेदी, प्र0आर0 813 संजय सिंह, आर0 992 विमलेश यादव, आर0 896 विकाश शिवहरे , आर0 चालक 468 संतोष पटेल


रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...