घंसौर
पुलिस रिकॉर्ड में जुआ और सट्टे का किंग जोरों से चल रहा सट्टा
सिवनी-मध्य प्रदेश के सिवनी मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर घंसौर तहसील में इन दोनों जमकर सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा है और इस कारोबार को चलाने वाला पुलिस रिकॉर्ड में जुआ सट्टा पट्टी का किंग कहलाता है।
गौरतलाप है कि घंसौर तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है और क्षेत्र में बेरोजगारी अत्यधिक है जिस कारण सामाजिक घटनाएं क्षेत्र में होती रहती हैं। वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है और पुलिस लॉयन ऑर्डर की बात कर रही है इसके बाद भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सट्टा पट्टी किंग अपने ग्रह ग्राम मेहता से सट्टा पट्टी का कारोबार संचालित कर रहा है यह सत्ता किंग ने अपने आप को हाईटेक कर लिया है और दिनदहाड़े गली मोहल्लों पर सट्टा पट्टी लिखने वाले सक्रिय नजर आ रहे हैं।
सट्टा पट्टी लिखने वाले बाजार में चिख- चीख कर बता रहे हैं कि घंसौर पुलिस के छोटे से सिपाही से लेकर थानेदार तक को हमने सेट कर रखा है हर महीने 20 हजार से लेकर 2 हजार तक पुलिस कर्मियों को देते हैं, हालांकि जनचर्चा की यह बात कितनी सत्य है यह तो नहीं कहा जा सकता पर मेहता गांव का यह पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सट्टा पट्टी किंग को जिला बदल करने की कार्यवाही की जा चुकी है बावजूद इसके यह सट्टा किंग के ऊपर जिला कलेक्टर ने जिला बादल की कार्यवाही नहीं की है.
सूत्र तो यह भी बताते हैं कि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सट्टा किंग कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इस वजह से ना तो पुलिस विभाग कार्यवाही कर रही है और ना ही जिला कलेक्टर पर घंसौर तहसील में सट्टा पट्टी का व्यापार संरक्षण में फल फूल रहा है और नौजवान अपराध करने से भी नहीं चूक रहे।
पूर्व में थाना प्रभारी के चलते तहसील में सट्टा पट्टी का व्यापार बंद सा नजर आ रहा था पर जैसे ही थाना प्रभारी के तबादले हुए उसके बाद अचानक से जुआ सट्टे का व्यापार फल फूलने लगा और यह व्यापार अब तो हर गली चौराहे पर एजेंटों के माध्यम से किया जा रहा है अब देखना होगा कि घंसौर पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक उक्त पूरे मामले पर कैसे कार्यवाही करते हैं।
रिपोर्टर – अमन अवधिया
Leave a comment