Policewala
Home Policewala अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करते हुए संतोष साहू आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्यवाही।
Policewala

अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करते हुए संतोष साहू आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्यवाही।

डबरा….

अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करते हुए संतोष साहू आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्यवाही।

डबरा//_ देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है इसी को लेकर अब शहर में प्रशासन सख्त और सक्रिय बना हुआ है वहीं पर शहरी क्षेत्र में लगातार मिल रही गैस रिफिलिंग की सूचना पर FST अधिकारी एवं तहसीलदार विनीत गोयल तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर नगर में संतोष साहू के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की है।

एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी के निर्देशन में तहसीलदार डबरा, कनिष्ठ आपूर्ति डबरा एवं FST टीम द्वारा अवैद्य रूप से की जा रही गैस रिफलिंग की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर साहू गैस रिपेयरिंग एवं किराना स्टोर दुकान में चार पहिया वाहनों एवं छोटे सिलेण्डरो में रिफलर मशीन के माध्यम से गैस रिफिलिंग करने हेतु गैस सिलेण्डर रखे मिले साथ ही दुकान के बाहर खडी एक ईको स्टार गाडी वाहन कमांक MP07 CC 2966 में घरेलु गैस सिलेण्डर के माध्यम से गैस रिफिल का कार्य किया जा रहा था और उक्त वाहन में 10 गैस सिलेण्डर रखे हुये थे जिनका उपयोग गैस रिफलिंग में किया जाना था दुकान संचालक संतोष साहू द्वारा 1000 रू में गैस सिलेण्डर खरीदकर 100-125 रू प्रति सिलेण्डर लाभ के उददेश्य से गैस रिफलिंग का कर्य किया जाना स्वीकार किया। कार्यवाही में मौके पर दुकान एवं ईको स्टार गाडी वाहन कमांक MP07 CC 2966 से कुल 19 घरेलु सिलेण्डर, 1 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर, 2 रिफलर मशीन एवं 4 नोजल जॉच टीम द्वारा जप्त कर वाहन पुलिस अभिरक्षा में देकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, साथ ही एक अन्य दुकान वीर सिंह गैस रिपेयरिंग सेंटर की जॉच हेतु टीम के पहुँचने से पहले ही दुकान संचालक दुकान बंद कर मौके से भाग गया। मौके पर दुकान संचालक को दूरभाष पर सूचना देकर जॉच हेतु बुलाया गया परंतु वह जॉच हेतु उपस्थित नही हुआ अतः दुकान की आगामी जॉच हेतु दुकान को मौके पर सील्ड किया गया।

कार्यवाही के दौरान विनीत गोयल तहसीलदार डबरा, संदीप पाण्डेय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी डबरा, FST टीम एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

रिपोर्ट-ओंबाबू प्रजापति

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...