शहडोल -मध्य प्रदेश
शहडोल, जिले में इन दिनों आबकारी विभाग की उदासीनता के कारण शराब दुकानों के सेल्समैनों की मनमानी चरम पर है। शराब दुकान के सेल्समैन छोटी-छोटी बातों पर अब ग्राहकों को बेरहमी से पीट रहे हैं। बीते 1 महीने के अंदर जिले में शराब की तीन घटनाएं सामने आई हैं। कहीं शराब की एक्सपायरी बिक्री को लेकर विवाद तो कहीं महंगे रेट में शराब बेचने पर ग्राहकों की आपत्ति दर्ज करने पर लाठी डंडे से मारपीट करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। वहीं इन सब मामलों पर आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। जिसके कारण आए दिन शराब की दुकानों पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बीती रात पुरानी बस्ती के कल्याणपुर रोड में शराब दुकान के सेल्समेन एक युवक को लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई करते नजर आए, मामला शराब खरीदी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जहां देर शाम एक युवक को 4-5 लोग लात, घूंसे व लोहे की रॉड से मारपीट करते नजर आए है। विवाद का जड़ दुकान में शराब को मंहगे रेट में बेचना बताया जा रहा है। जिसका विरोध एक युवक किया तो उसकी सेल्स मैन ने पिटाई कर दी। इसके पहले बीते एक महीने पहले जैतपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में भी महंगे रेट पर शराब बिक्री करने पर जब ग्राहक ने आपत्ति दर्ज कराई तो सेल्समैन उसके साथ बेरहमी से लाठी डंडे से मारपीट किया था। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जैतपुर थाना में सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वही बुढ़ार में एक्सपायरी डेट की शराब बिक्री का मामला भी उजागर हुआ है। लगातार लापरवाही पर आबकारी विभाग अंकुश लगाने की बजाय शराब ठेकेदार व सेल्समैनों को खुली छूट दे रखा है।
किसी भी दुकान में नहीं है शराब की रेट लिस्ट
जिलेभर में संचालित शराब की दुकानों में मनमाने रेट से शराब की बिक्री की जाती है, अगर विभाग खुद भी बिन बताए इसका सर्वे करे तो यह बात सामने आ जाएगी। अलग-अलग दुकानों में एक ही शराब के अलग-अलग रेट में बिक्री की जाती है, जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। जबकि शराब दुकानों में रेट लिस्ट का होना अनिवार्य है, बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के कारण ठेकेदार मनमाने रेट पर शराब बेच रहे हैं।
जगह-जगह हो रही शराब की अवैध बिक्री
जिले भर में जगह-जगह शराब ठेकेदार अपने एजेंट तैयार कर रखे हैं, जो अंग्रेजी शराब को महंगे दामों में अवैध रूप से बिक्री करते हैं। इस पर आबकारी विभाग पूरी तरह अनजान बना हुआ है। जबकि पुलिस विभाग इस पर निरंतर कार्रवाई कर रहा है। अवैध ठिकानों पर शराब की बिक्री से युवा वर्ग नशे की लत में आ रहे हैं, इसके साथ ही अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
अजय कुमार पाल
Leave a comment