लखमीपुर
लखमीपुर/ मार्ग पर नैनिहा गुरुद्वारा के पास बोलेरो और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर। हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सीओ धौरहरा के पेशीकार समेत सात अन्य घायल हुए हैं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है।
लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा कोतवाली के कस्बा निवासी आठ की संख्या में लोग शनिवार को नेपाल गए थे। रात में सभी बोलेरो वाहन से वापस अपने घर जा रहे थे। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा गुरुद्वारे के पास लखीमपुर जा रहे बोलेरो वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में धौरहरा निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रवीण दीक्षित पुत्र श्रवण दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कस्बा निवासी शिवचंद पुत्र संजय कुमार, अतीक पुत्र सफीक, शकील अहमद पुत्र जलील, अफसर पुत्र असलम, राधा रमन और प्रदीप दीक्षित पुत्र कन्हैयालाल घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर जालिम नगर चौकी के पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों की मदद से सभी डायलॉग को बाहर निकाल 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य मोतीपुर पहुंचाया। मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में घायलों का इलाज शुरू हुआ उप जिलाधिकारी संजय कुमार और प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह भी अस्पताल पहुंचे उन्होंने घायलों का हाल जाना। यहां हालत गंभीर होने पर चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मालूम हो कि घायलों में शिवचंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा के पेशकार है।
पत्रकार भी था मृतक शिक्षक
हादसे में दम तोड़ने वाले सहायक अध्यापक लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे। लखीमपुर निवासी उनके एक मित्र ने बताया कि वह लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे। वह सभी नेपाल में एक स्थान पर गए थे।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment