Policewala
Home Policewala खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग का चौथा और अंतिम दौर प्रारम्भ प्रतियोगिता के पहले दिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने पदक तालिका में अपना खाता स्वर्ण पदक से खोला ।
Policewala

खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग का चौथा और अंतिम दौर प्रारम्भ प्रतियोगिता के पहले दिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने पदक तालिका में अपना खाता स्वर्ण पदक से खोला ।

 

तीन वर्ग में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता।
कुल साठ लाख की इनामी राशि होगी दांव पर।महिला खिलाड़ियों की खोज और प्रदर्शन में सुधार हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण की अनुठी पहल।
गोवा : सत्र 2023 -2024 के अवसान होते होते वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण भारत मे महिला खिलाडियों के बीच वुशु के विकास के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए ज़ोनल प्रतियोगिता आयोजन के अपने अंतिम चरण में है ।अभी अभी वुशू की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोशिबिना देवी को अर्जुन अवार्ड और वर्ल्ड की नम्बर वन वूशु एथलीट चुने जाने से संपूर्ण भारत के वूशु खिलाड़ी उत्साहित हैं । वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस ज़ोनल वुशु वीमेन लीग आज से प्रारम्भ हो गयी.
आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है
1/ननक्वान ग्रुप B
स्वर्ण गुंजन चौधरी उत्तर प्रदेश
रजत अनीशा कुमारी झारखंड
कांस्य प्रियांशी चौहान मध्य प्रदेश
कांस्य आस्था शर्मा राजस्थान
2/ जियांशु ग्रुप B
स्वर्ण कृष्णिका गुप्ता मध्य प्रदेश
रजत अनुजा फोगाट राजस्थान
कांस्य असमी सावंत महाराष्ट्रा
कांस्य हिमांगी नेगी राजस्थान
3/ चान क्वान ग्रुप B
स्वर्ण राधिका बघेल मध्य प्रदेश
रजत कीर्ति सिंह राजस्थान
कांस्य साईशा गाडेकर गोवा
कांस्य श्रूतिका महादेव यादव महाराष्ट्र
4/चानक्वान ग्रुप C
स्वर्ण प्राची कुमारी झारखंड
रजत समृद्धि सुहास शिंदे महाराष्ट्र
कांस्य नविता राजस्थान
कांस्य अबिगली कुशवाहा मध्य प्रदेश
इसके पूर्व नार्थ जोन (देहरादून )साउथ जोन(कोयम्बटूर) साउथ जोन (कोकरझार )के महिला लीग सफलतापूर्वक सम्पन्न करा लिए गए है.
इसकी जानकारी देते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री जितेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि पूरे भारत मे वुशु के विकास के लिए हम कृतसंकल्पित है और हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने आप को और हमारे प्रयासों को स्थापित किया है।उन्होंने बताया की अब उनकी प्राथमिकता सीनियर,जुनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करना है.
उन्होंने स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसकी बदौलत वुशु खेल विभिन्न राज्यो में अपने निचले पायदान तक पहुंच पाया है और महिला टैलेंट उभर कर सामने आ रही है। उन्होनें कहा कि कैश अवार्ड के द्वारा खिलाड़ियों को मिलने वाला आर्थिक सहयोग से उनमें उत्साह का संचार हुआ है।
गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम में प्रारम्भ हुए इस प्रतियोगिता में गोवा सहित कुल 9 राज्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दमनद्वीप, झारखण्ड के खिलाडी भाग ले रहे है.
गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथि निम्न थे,
कैप्टन वेन्जी वेगस एमएलए बेनलम निर्वाचन क्षेत्र गोवा विधान सभा, श्री शंकर अनंत चोडनकट जिला पंचायत सदस्य मायम निर्वाचन क्षेत्र, श्री कमलकान्त वदयेकर एक्स सरपंच चोडन विलेज पंचायत , श्रीमती सुविधा देसाई हेडमिस्ट्रेस शासकीय हाई स्कूल जूना बाजार पांडा ।
उद्घाटन में शपथ ग्रहण राजस्थान की उत्कृष्ट खिलाड़ी मेघना जोशी के साथ समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों के द्वारा ली गई ।
जिसके पश्चात् वूशु खेल का प्रदर्शन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों के द्वारा अतिथियों के समक्ष किया गया। शासकीय स्कूल बेतोडा एवम जूना बाजार पांडा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया ।
आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष गोवा वूशु संघ श्रीमती नियति चुमलकत के द्वारा किया गया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा स्पर्धा के शुभारंभ की घोषणा के साथ राष्ट्रीय गान कर स्पर्धाएं शुरू की गई।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...