- Share
- दिगौड़ा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार&url=https://policewala.org.in/?p=25244" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- दिगौड़ा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार https://policewala.org.in/?p=25244" target="_blank" rel="nofollow">
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के थाना दिगौड़ा अंतर्गत दिनांक 09.01.2024 को नाबालिग ने अपने माता पिता के साथ थाना आकर गांव के एक व्यक्ति द्वारा दिनांक 09.01.2024 को अपनी टपरिया में बुरी नियत से छेडखानी कर जबरन गलत काम करने की रिपोर्ट करने पर से थाना पर अप० कं० 11/24 धारा 342,354,354क, 376, (3) ताहि० एवं धारा 3/4, 4(2), 7/8 पॉस्को एक्ट का आरोपी भगवानदास ढीमर निवासी विघा के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मार्गदर्शन एवं कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में टीकमगढ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीमें गठित की जाकर आरोपी की गिर० हेतु कड़ी मेहनत की गई जो आरोपी भगवानदास पिता हीरालाल ढीमर उम्र 50 साल निवासी विघा थाना दिगौडा को उसके खेत ग्राम विघा से दस्तयाव किया जाकर पुलिस कार्यवाही कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिर कर मान० न्यायालय पेश किया गया।
टीमः-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता थाना प्रभारी दिगौड़ा, उनि. नीरज
कुमार लोधी, सउनि. कल्याण सिंह, प्र०आर० विजय सिंह, प्र०आर० मुकेश राय, प्र०आर० रंजीत सिंह, प्र०आर० अजय शुक्ला, प्र०आर० सादिक खॉन, प्र०आर० प्रभुसिंह, आर० पंकज, आर० शैलेन्द्र रावत, आर० अजीत, आर० सुरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment