Policewala
Home Policewala यह रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।
Policewala

यह रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।


इंदौर मध्य प्रदेश
इन्दौर पुलिस द्वारा अपने साथी पुलिस अधिकारियों को, जीवन नई पारी की शुभकामनाएं देते हुए, ससम्मान किया विदा

इन्दौर । पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 10 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज दिनांक 29.12.2023 को पलासिया चौराहे स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर मकरंद देऊस्कर की विशेष उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर, अति. पुलिस आयुक्त ज़ोन-4 अभिनय विश्वकर्मा, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा एवं मुख्यालय) अपूर्वा किलेदार, सूबेदार उज्मा खान की मौजूदगी में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण – सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा भूपेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल कोतवाली व्ही.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवराज सिंह चौहान, उप निरीक्षक कपिल देव यादव, उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक गोविंद भंवरे, सहायक उप निरीक्षक जाकिर पटेल, सहायक उपनिषद राजेंद्र कुमार शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह मकवाना, प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह भदोरिया व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त इंदौर व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देऊस्कर ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें।
इसके साथ ही उन्होंने सभी को अपने समय और अपनी पूंजी को सही जगह निवेश करने तथा स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने के संबंध में भी उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।


कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी साथियों को ये आश्वासन दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। और सभी ने विदा लेने वाले साथियों से कहा कि यह उनका रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।

उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों और यादगार लम्हों कों सभी के साथ साझा किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे सउनि जाकिर पटेल द्वारा इस अवसर का बिल्कुल सटीक चित्रण करता हुआ एक मार्मिक गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भावुक मन से विदाई ली। इंदौर मध्य प्रदेश

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...