Policewala
Home Policewala विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची बंसूला- मोहन कुमारी के नेतृत्व में बहनों ने किया भव्य स्वागत ।
Policewala

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची बंसूला- मोहन कुमारी के नेतृत्व में बहनों ने किया भव्य स्वागत ।

छत्तीसगढ़
सक्ती
दिनांक 26 – 12- 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम बंसूला पहुँची। साहू समाज छत्तीसगढ़ की उपाध्यक्ष मोहन कुमारी के नेतृत्व में बिहान समूह की बहनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।इस अवसर पर ग्राम बंसूला मे बड़ी संख्या मे माताएं – बहनें एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए जैजेपुर-सक्ती की लोकप्रिय जननेत्री मोहन कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सपनों के अनुरूप जन जन तक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील की।ग़ौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ समयबद्ध सीमा में सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुँचना सुनिश्चित करना है। इस वर्ष 15 नवम्बर को इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है ।
( सक्ती ब्यूरो)

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Policewala

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – करीब 01 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया* पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान *”ऑपरेशन मुस्कान”* संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, *पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक – बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान करीब 01 वर्ष से लापता बालिका को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने विगत करीब 01 वर्ष से लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर जबलपुर में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह माता- पिता के द्वारा पढ़ाई व काम को लेकर डाँटने की वजह से घर से बिना बताए जबलपुर चली गयी थी। *परिजनों की खुशी और पुलिस के प्रति आभार* बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कटनी पुलिस का यह प्रयास ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य पूरी तत्परता और संजीदगी से पूरा किया जा रहा है। * पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक . संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि नेहा मौर्य,सउनि जुबेर अली, आर दीपक यादव, प्रशांत विश्वकर्मा (साइबर सेल)की अहम भूमिका रही।* * जितेंद्र मिश्रा कटनी

Categories

Related Articles

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...