छत्तीसगढ़
रायपुर
छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। इन संक्रमित मरीजों में रायपुर AIIMS की एक नर्स भी शामिल है। 3 केस मिलने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए।
मिले तीनों मरीजों में सर्दी और खांसी, बुखार के एक जैसे लक्षण मिले हैं। एक मरीज़ बिलासपुर में मिला है जो कि विदेश से लौटा था उसे आइसोलेशन में रखा गया है। उसके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग और संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा कर मेडिकल जाँच करने और तदनुसार आइसोलेशन में रखे जाने पर निर्णय लिया जाएगा ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार अभी कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण में है, पर इसके लगातार बदलते वैरिएंट पर नजर रखना बहुत जरूरी है। केरल सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बहुत सारे केस मिले हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है, पर सावधानी बरतना आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को जारी आदेश में संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाओं व आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, लोगों को मास्क पहनने की व सोशल डिस्टेन्सिंग की सलाह देना, कोरोना से निपटने के लिए मॉक-ड्रिल कर उपकरणों की जांच कराना, RT-PCR विधि से कोविड की पर्याप्त संख्या में जांच की जाना, पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेजकर नए वेरिऐंट का पता लगाना निर्देशित है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि हालाँकि अभी पता नहीं है कि यह वेरिऐंट कितना ख़तरनाक है पर बदलते वेरिऐंट को ध्यान में रख पुराने अनुभव से सीख लेकर अभी से सावधानी बरतना ज़रूरी है। ताकि अस्पतालों में पूरी तैयारी मुकम्मल कर लोगों को समय पर समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment