Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 मतगणना की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दें – डॉ. सिडाना नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश</span>
Policewala

मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 मतगणना की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दें – डॉ. सिडाना नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले के बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला योजना भवन में सभी नोडल अधिकारियांे की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मानव संसाधन, मीडिया रूम, सीलिंग, पोस्टल बैलेट, स्ट्राँग रूम मैनेजमेंट, ईव्हीएम मैनेजमेंट, लॉ-एण्ड ऑर्डर, वेलफेयर मैनेजमेंट, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही कार्य आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि मतगणना के लिए नियत स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मोबाईल फ़ोन का उपयोग वर्जित रहेगा। सभी नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियांे को निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। डॉ. सिडाना ने रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के लिए प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत अभिकर्ताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी करें।

संवाददाता -फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन

मण्डला वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया को...

मेरा युवा भारत अंतर्गत खेल स्पर्धाओं का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गए मण्डला मेरा युवा...

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो...

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही – सुखीसेवनिया...