Policewala
Home Policewala अनडिलेवर्ड डाक मतपत्र हेतु कलेक्टर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई ड्यूटी
Policewala

अनडिलेवर्ड डाक मतपत्र हेतु कलेक्टर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई ड्यूटी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 बाहर जिलों से प्राप्त प्ररूप-12 संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा डाक मतपत्र से मतदान पश्चात एवं अनडिलेवर्ड डाक मतपत्र संबंधित जिले में उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है जिसमे शहडोल, अनूपपुर , डिंडौरी जिले के लिए संतोष चौधरी प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, सीधी जिले के लिए कौशल सिंह नायब तहसीलदार चंदिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट एवं सिवनी जिले के लिए शेषमणि शर्मा नायब तहसीलदार बरबसपुर तथा पन्ना जिले के लिए रनमत सिंह नायब तहसीलदार मानपुर शामिल हैं। कलेक्टर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि आवंटित जिले के डाक मतपत्र, नोडल अधिकारी से प्राप्त कर आज ही संबंधित जिले के लिए प्रस्थान पर उपरोक्त जिले को तत्काल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराकर अभिस्वीकृति इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।यह ओदश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...