- Share
- पीआईयू विभाग में एसडीओ पंकज गुप्ता पर आदिवासी महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप&url=https://policewala.org.in/?p=23015" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पीआईयू विभाग में एसडीओ पंकज गुप्ता पर आदिवासी महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप https://policewala.org.in/?p=23015" target="_blank" rel="nofollow">
बांधवगढ़
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घटना को दिया अंजाम,फरार आरोपी पर शिकायत के बाद कोतवाली उमरिया में मामला दर्ज
जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 के आकाशकोट इलाके में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ पीआईयू पंकज गुप्ता को नियुक्त किया गया था, उनके सेक्टर में 5 पोलिंग बूथ रहे जिसमें पठारी कला, धवईझर, माली, तुम्मादर शामिल थे। इसी क्षेत्र में ग्राम बड़वार में पदस्थ 25 वर्षीया आदिवासी महिला सीएचओ निवासी ग्राम करौंदी टोला थाना मानपुर की डियूटी मेडिकल सुविधा के लिए लगाई गई थी।मतदान के दिन पंकज गुप्ता द्वारा आदिवासी महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।मामला है की निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारी ने आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ अश्लील बातें और छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है। आननफानन में पीड़ित महिला चंगुल से निकलकर कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।जिसकी शिकायत पीड़ित महिला कर्मचारी के द्वारा 18 नवंबर को कोतवाली में की गई थी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एसडीओ के विरुद्ध कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 647 पर धारा 354 आईपीसी और एससीएसटी एक्ट 3 (2) (VA) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।खास बात यह है की आरोपी एसडीओ अभी फरार है।आरोपी की पाताशाजी जारी है।अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को अपने सिकंजे में लेकर कार्यवाही करती है।बात इतनी ही नहीं महिला के साथ दिन दहाड़े हुए अपराधिक गतिविधि और अधिकारी के द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ,, तो आगामी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में महिला कर्मचारी अपने आपको सुरक्षित कैसे महसूस कर सेकेगी।
Leave a comment