कटनी मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे ट्रेक्ट्रर से रेत चोरी करने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 31/10/23 को दौरान अपराध पतासाजी के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर ग्राम सुनारखेड़ा में वाहनों की चैकिंग लगाई गई चैकिंग दौरान एक लाल रंग की महिन्द्रा कंपनी की ट्रेक्टर में संलग्न ट्राली जो रेत से भरी हुई थी जिसे रोककर चैक किया ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछा जो ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम अरविन्द कुमार कोल पिता अशोक कुमार कोल नि. ग्राम बम्होरी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी का रहने वाला बताया। ट्रेक्टर चालक से ट्रेक्टर ट्राली में भरी रेत के संबध में वैध दस्तावेजो की मांग की जो रेत के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया साथ ही मौके में ट्रेक्टर के भी कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा धारा 379 भा.द.वि., 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विशेष भूमिका – थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी M.L करण , आर.अजय, आर. जयंत कोरी की विशेष भूमिका रही।
जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment