इंदौर मध्य प्रदेश
भोलाराम उस्ताद मार्ग से हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे राजवाड़ा, देवी अहिल्या की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मधु वर्मा के नेतृत्व में निकली वाहन रैली में युवाओं के साथ पुरूष व मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुई
इंदौर, 30 अक्टूबर 2023।
विशाल काफिले ने ही बता दिया कि राऊ में परिवर्तन की लहर है। राऊ के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में हजारों लोग सोमवार सुबह भोलाराम उस्ताद मार्ग से राजवाड़ा तक बाईक रैली में शामिल हुए। समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था, लोग भाजपा का झंडा लिए सैकड़ों बाईकों पर नजर आ रहे थे। लंबे मार्ग कई जगह रैली का स्वागत किया गया।
राऊ विधानसभा में जनता सालों से विकास कार्यों को तरस रही है, इसका असर लगातार मधु वर्मा के जनसंपर्क में भी दिखाई दे रहा है। सोमवार को निकली नामांकन रैली में हजारों युवाओं के साथ महिलाओं ने भी शिरकत की। युवाओं और महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का जो लाभ मिल रहा है, उसका साफ असर आगामी विधानसभा में दिखाई देगा। 17 नवंबर को होने वाले मतदान में इस बार राऊ की जनता भाजपा को जिताने को आतुर नजर आ रही है। नामांकन रैली में राऊ के पूर्व विधायक जीतू जिराती सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद थे। महिलाओं ने भी नारा बुलंद किया और बड़ी संख्या में महिलाएं भी रैली के साथ राजवाड़ा पहुंची। महिलाओं ने नारा लगाया कि फिर भाजपा-फिर शिवराज और राऊ में मधु भैया इस बार। राजवाड़ा से सभी भाजपा प्रत्याशी रथ पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जगह जगह रैली का जोरदार स्वागत हुआ।
सोमवार को वार्ड क्रमांक-81 की कालोनियों में रहा जनसंपर्क
राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के नेतृत्व में सुबह वाहन रैली निकाली गई वहां शाम को मधु भैय्या ने वार्ड क्रमांक 81 की कालोनियों में अपना सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान वह गोपूर कालोनी, गोपूर चौराहा, क्रांतिकृपलानी नगर, प्रिकांको कालोनी, देवेंद्र नगर सहित अन्य कालोनियों में पहुंचे। जहां उन्होंने मतदाताओं से भी संवाद किया व क्षेत्र की समस्या जानी। कालोनियों में अधिकतर लोगों ने क्षेत्र के विकास करने की बात की साथ ही मधु वर्मा को अपना समर्थन दिया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment