Policewala
Home Policewala पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल गरीबी में बेहाल , दोस्त जुटा रहे ऑनलाइन पैसे।
Policewala

पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल गरीबी में बेहाल , दोस्त जुटा रहे ऑनलाइन पैसे।

अंतर्राष्ट्रीय समाचार

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया)
पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल आज भयंकर आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ‘न्यूज कॉर्प’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यह उनकी यह आर्थिक कठिनाई कई सालों से चल रही है। कुछ साल पहले उन्होंने अपनी सेविंग्स का बड़ा हिस्सा बिजनेस में लगाया था पर वह पूरा डूब गया। इसी नुकसान के कारण ही उनकी स्थिति खराब हुई है। चैपल ने सालों पहले किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया था, यहाँ तक कि रिटायरमेंट के समय भी मिलने वाले संन्यास के समय मिलने वाली राशि को भी लेने से इनकार कर दिया। चैपल को तब लगता था कि उनके पास बहुत से विकल्प हैं और उन्हें इस राशि की जरूरत नहीं है। रिटायरमेंट के बाद वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कई पदों पर रहे, कई टीमों के कोच भी रहे पर फिर भी आज उनकी स्थिति ठीक नहीं है, और उनके दोस्त उनकी मदद के लिए ऑनलाइन पैसे जुटा रहे हैं।

ग्रैग चैपल क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। इन्होंने 1970 और 80 के दशक में 87 टेस्ट मैच में 24 शतक बनाए और 48 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। 53.84 का बल्लेबाज़ी औसत और अंतिम इनिंग में 182 रन बनाकर शान से रिटायर होना उनकी उत्कृष्टता का परिचायक है।
पर एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी एक कोच के रूप में उनका नाम सुनते ही हर भारतीय फैन का मन दुखी हो जाता है। 2007 वर्ल्ड कप के दौरान चैपल भारतीय टीम के कोच थे और इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। चैपल की वजह से भारतीय खिलाड़ी खेल से ज्यादा आपसी विवाद में फँसे रहे । उनका भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच कड़वा अनुभव रहा।

( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...