- Share
- एडिशनल डीसीपी क्राइम ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के भावी डॉक्टर्स को दिए, साइबर क्राइम से बचने के टिप्स।&url=https://policewala.org.in/?p=21920" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- एडिशनल डीसीपी क्राइम ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के भावी डॉक्टर्स को दिए, साइबर क्राइम से बचने के टिप्स। https://policewala.org.in/?p=21920" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 18.10.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर में पहुंचे।
सायबर अवेयरनेस के तहत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 178 वीं कार्यशाला में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे करीब 750 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, पुलिस के पास आने वाले साइबर क्राइम की शिकायतों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर और फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने सभी भावी डॉक्टर्स से कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सावधानी और ध्यान रख बीमारियों से बचाव करते है, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता रख हम अपनी डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से बचाव कर सकते हैं।
अतः डिजिटल ऑनलाइन लेनदेन, सोशल मीडिया आदि का उपयोग करने के समय पूर्ण सावधानी रखें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन महत्वपूर्ण सावधानियां को जाना।
Leave a comment