सतना मध्य प्रदेश
थाना रामपुर बाघेलान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बेला उनि ओशो गुप्ता द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में वाहन चेकिंग के दौरान संजू उर्फ अनिल वर्मा पिता आनंद वर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी कुठुलिया वार्ड नं. 45 थाना बिछिया जिला रीवा से ग्राम बेला बाईपास पर 100 नग जीवित तोता, एक बुलेट मो. सा. क्रं. MP17NA4381 कीमती 1,50,000/- रूपये एवं बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल मौके पर समक्ष गवाहान धारा 102 जा.फौ. में जप्तकर मामला वन्य जीव का होने से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग रेंज मुकुन्दपुर को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मय व्यक्ति जप्तशुदा मोटर साइकिल, तोता के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी रामपुर बाघेल।
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment