Policewala
Home Policewala ग्रामीण पत्रकार समिति का संभाग स्तरीय सम्मेलन सपंन्न, संरक्षक, संभागीय अध्यक्ष जिलों पर किये नियुक्त
Policewala

ग्रामीण पत्रकार समिति का संभाग स्तरीय सम्मेलन सपंन्न, संरक्षक, संभागीय अध्यक्ष जिलों पर किये नियुक्त

सरवाड़/केकडी

संभाग स्तरीय सम्मेलन में संभाग जिलेवार कार्यकारणी के चुनाव भी हुए सम्मपन
नसीराबाद। उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के ग्राम विख्यात तेजाजी धाम रामपुरा में ग्रामीण पत्रकार समिति का संभाग स्तरीय सम्मेलन गादीपति रतनलाल महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में सर्वप्रथम गादीपति द्वारा मां सरस्वती को पूजा अर्चना व माला व तिलक लगाकर शुभारम्भ किया गया जिसमें संभाग स्तरीय चुनाव भी किए गए।
उक्त चुनाव प्रक्रिया में तीनों जिले अजमेर, ब्यावर ,केकड़ी के अध्यक्ष व संरक्षक पद निर्वाचित किये गए वहीँ संभाग स्तर पर चुनाव में खाकसंरक्षक पद पर सुप्रसिद्ध ब्लॉगर सुरेंद्र चतुर्वेदी, व संभाग स्तर पर अध्यक्ष किशनअवतार पारीक व सचिव राजेश कुमार वर्मा को चुना गया तत्पश्चात अजमेर जिलों के चुनाव में अजमेर जिले के सभी सदस्यों की सहमति से संरक्षक पद पर चंद्रप्रकाश कुमावत व अध्यक्ष पद पर पूरणमल उदय को चुना गया इसी तरह केकड़ी जिले में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर डॉ. मनोज आहूजा व जिला अध्यक्ष पद पर विजय कुमार पाराशर को चुना गया साथ ही ब्यावर जिले से संरक्षक के रूप में रतनलाल दगदी व जिला अध्यक्ष पद पर कानसिंह नरूका को चुना गया इसके पश्चात अजमेर सम्भाग के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा निवाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई।
तथा आगामी संभाग स्तरीय मीटिंग 15 दिसंबर को भाटोलाव बालाजी के स्थान पर रखने की घोषणा भी की गई वहीँ उक्त संभागीय सम्मेलन में बाहर से आए हुए सभी अतिथियों व भामाशाह सुनील कावड़िया का माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया व नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों व सरपंच प्रतिनिधि हगामीलाल सैनी, जन समाज प्रदेश अध्यक्ष जीवराज जाट, तेजाजी धाम अध्यक्ष चतर सिंह व गोरधन सिंह राठौड़ का भी माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
वही इस मौके पर अजमेर, ब्यावर व केकड़ी जिले के सभी ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे



रिपोट – शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जल जीवन मिशन की असफलता का एक प्रमाण हालोंन समूह प्रदाय योजना और कारक बनी कल्पतरु

मंडला जिले जोकि एक आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहां पर भी मध्यप्रदेश...

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के तत्वधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई।

संस्था कार्यक्रम का प्रारंभ महाराणा प्रताप जी की फोटो पर माल्यार्पण श्रीमती...

शातिर चोर चढ़ा मैहर पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में देवी...