टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
के थाना बमोरी कला पुलिस की बड़ी कार्यवाही 15.870 किलोग्राम गांजा व स्विफ्ट डिजायर कर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस महानिरीक्षक सागर जॉन प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित सक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी द्वारा अवैध शराब / गांजा इनामी / फरारी / स्थाई बारंटीयों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया है
बमोरी कला पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सीमा पर लगे नाका पर लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु चेकिंग की जा रही है इसी तारतंभ में दिनांक 4/10/2023 को मुखबिर की सूचना पर मऊरानीपुर जतारा में रोड पर हनुमान जी के मंदिर के पास ग्राम वारियन कनेरा में आरोपियां श्रीमती क्रांति पाल पति व्रगभान पाल उम्र 45 वर्ष खेमचंद चढार पिता लक्ष्मण चढार उम्र 38 दोनों निवासी ग्राम सैपुरा द्वारा दो प्लास्टिक की सफेद बोरियों में कुल 15.870 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 158700 आरोपी मंगल पाल पिता व्रगभान पाल 18 वर्ष निवासी ग्राम सैपुरा थाना पलेरा के स्विफ्ट डिजायर कार से क्रमांक HR 51AH 0448 की डिग्गी में रखकर मऊरानीपुर से ग्राम सैपुरा ले जाते समय जप्त कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है कुल मसरूका 558700 का जप्त कर थाना पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपियों को आज दिनांक को न्यायालय पेश किया
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान उप निरीक्षक राम सिया चौधरी थाना प्रभारी बमोरी कलाउप निरीक्षक आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक कल्पना गुप्ता जॉन साइबर सेल प्रभारी सागर ओपन निरीक्षक मयंक नगायच साइबर सेल टीकमगढ़ सहायक उप निरीक्षक एचडी कोंडर प्रधान आरक्षक रहमान खान साइबर सेल टीकमगढ़ प्रधान आरक्षक नरेंद्र राजपूत प्रधान आरक्षक रामकिशन प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला जॉन साइबर सेल सागर सराहनीय भूमिका रही
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो
Leave a comment