इंदौर मध्य प्रदेश
पर्व राज पर्युषण दश लक्षण पर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म के पावन पुनीत अवसर पर श्री चंदा प्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट मंदिर चंदा प्रभु जिनालय मल्हारगंज में पर्वराज पर्युषण की शुरुआत नित्य नियम पुजन अभिषेक से हुईं राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रथम दिवस श्री जी की शांतिधारा करने का परम सोभाग्य सरदारमल योगेश कुमार जैन आरोन वाले परिवार, संजय माही परिवार, एवं दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी परिवार, को परम सौभाग्य प्राप्त हुआ आप सब के पुण्य की अनुमोदना बंधाई दोपहर में तत्व चर्चा एवं शाम को 7:30 बजे महा आरती होगी
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment