जबलपुर मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव एवं विश्वामित्र अवॉर्डी प्रशिक्षक सारिका गुप्ता द्वारा दी जानकारी के अनुसार कल मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा वूशु खेल में मध्य प्रदेश वूशु संघ के दो खिलाड़ी भूरक्षा दुबे को विक्रम पुरुस्कार एवं श्रुति सवैया को एकलव्य पुरुस्कार से शिखर खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया । दोनों ही खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण में एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान अपनी एवम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं । भूरक्षा दुबे को पूर्व में एकलव्य अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है एवम वे अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी है । वही श्रुति सवैया भी विश्व वूशु स्पर्धा की पदक प्राप्त खिलाड़ी है एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में उनका वूशु खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है और अभी वह वही कार्यरत है । दोनों ही खिलाड़ियों के उत्कृष्ट पुरस्कार पाने की उपलब्धि पर भारतीय वूशु संघ के संरक्षक भूपेंद्र बाजवा, अध्यक्ष जीतेन्द्र बाजवा, सी ई ओ सुहैल अहमद, सचिव विजय सराफ, मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी, सह सचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र शर्मा, माया रजक जज विकास चतुर्वेदी नितेश बर्मन आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं ।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment