जिला सीधी
सफलता की कहानी
रामधनी, घुमेश्वर और समरजीत ट्राई साईकिल मिलने से बेहद खुश दिखे
——
नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित उपस्थित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों की समस्याओं को मौके पर निराकृत कर उन्हें राहत प्रदान की जाती है। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर दी जाती है जिससे आवेदकों को अनावश्यक नहीं भटकना पड़े।
जनसुनवाई में ग्राम कुकुड़ीझर से आए दिव्यांग रामधनी साकेत ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी समस्या का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा और उन्हें सहजता से इसका लाभ प्राप्त होगा। रामधनी ने बताया कि पैर से विकलांग के कारण वे चलने में असक्षम है। उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। वह अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। यदि हमें ट्राई सायकल प्राप्त हो जाये तो वे अपना कार्य किसी के सहारे के बिना भी स्वयं कर सकेंगे और कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार ग्राम मूंडी तहसील गोपद बनास से आए दिव्यांग घुमेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उन्हें भी कुएं में गिर जाने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट जाने से चलने फिरने में समस्या हो रही है। ग्राम रामगढ़ तहसील गोपद बनास से आए दिव्यांग समरजीत विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनके पैर में समस्या होने के कारण उन्हें कहीं आने जानें में समस्या का सामना करना पड़ता है ।
उक्त तीनों आवेदकों की शारीरिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर साकेत मालवीय ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान कराई। जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से आवेदक बहुत खुश और संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रत्येक माह 6 सौ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment