Policewala
Home Policewala हत्या का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार चौकी हृदय नगर थाना महाराजपुर का मामला
Policewala

हत्या का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार चौकी हृदय नगर थाना महाराजपुर का मामला

पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडल श्री अमित कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रत्येक गंभीर घटनाओं का खुलासा किया जा रहा है

पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर अंतर्गत ग्राम पलेरा में दिनांक 20 अगस्त 2023 की रात 8:00 से 9:00 बजे के मध्य गांव की गंगावती धुर्वे पति अखिलेश धुर्वे नाम की महिला अपने पड़ोस में रहने वाले मामा जगत मार्को के घर गई थी जिसे घर में लगी बिजली के तार से करंट लग जाने के कारण चिल्लाने पर उसके पति अखिलेश धुर्वे पिता गलीहर एवं सास कत्तो पति गलिहार धुर्वे दोनों निवासी पलेहरा द्वारा जगत लाल मार्को के घर जाकर देखा तो गंगावती को करंट लगा था इसी बात को लेकर कत्तो ने लात घुसो से और अखिलेश धुर्वे ने बस की मोटे डंडे से जगत लाल मार्को की जान से मारने की नीयत से मार-मार कर हाथ- पैर तोड़ दिए और गंभीर चोटें पहुंचाई जिसे इलाज हेतु दिनांक 21.8.2023 को जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा जगत लाल मार्को को मृत घोषित किया गया, संपूर्ण जांच पर अखिलेश धुर्वे एवं कत्तो धुर्वे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 381/ 2023 धारा 302,34 आईपीसी का कायम किया जाकर विवेचना के दौरान आरोपी अखिलेश धुर्वे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया जाकर पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है.
उल्लेखनीय कार्यवाही उक्त मामले की विवेचना एवं आरोपी गणों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही मे एसडीओपी मंडला श्रीमती अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी हृदयनगर, Asi रामकृष्ण बघेल, asi दुर्गा प्रसाद बिसेन, hc महेश यादव, देवी सिंह मरकाम, भूधर uikey, कोमल सिंह वरकडे, आरक्षक अंशुलाल, संतलाल, नंदलाल, शैलेंद्र राय, रतिराम, सुंदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

रिपोर्टर अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ रामशरण महोबिया बने निरीक्षक

कटनी मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में पदस्थ रामशरण महोबिया जो...

भाजपा सरकार रवि सीजन में धान बोने पर किसानों से 50 हजार जुर्माना लेने का तुगलकी फरमान वापस ले

रायपुर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की...

एम डी जैन इंटर कॉलेज में मनाया गया दीपावली मेला

सिरसागंज सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...