मंडला
मण्डला जबलपुर रोड़ की कुड़ामेली की आज की स्थिति रोड़ में बड़े बड़े गढ्ढे जिनमें पानी भरा जो छोटे बड़े वाहन और राहगीरों के मुसीबत बनते आये,8-9 साल से बन रहे रोड़ मण्डला जबलपुर मार्ग राहगीरों और छेत्र वासियों के नासूर बन गए हैं,, बड़े बड़े वादों करने वाली बीजेपी की सरकार और उनके नेताओं को शर्म नहीं आती, जिनकी उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री गड़करी जी ने रोड़ की निर्माण और गुणवत्ता में कमी को लेकर माफ़ी मांगी फ़िर भी अभी भी वही स्थिति बनी हुई है,, पिछले दिनों कलेक्टर मण्डला ने रोड़ बंद कर मरम्मत जरूर कराया था पर मल्लम पट्टी से क्या होता है, अभी तो और गंभीर स्थिति हो गई रोड़ की,, विभाग आकर ख़ुद देखे और इसकी मरम्मत करे,, शिवराज जी की अमेरिका से अच्छी सड़के बोलने की बात को याद दिलातेहुए इसकी तस्वीर दिखाई जायेगी, क्षेत्र कानागरिक और विधायक होने मुझे बहुत तकलीफ़ होती यहाँ की स्थिति देखकर जहाँ हमें जवाब देते नहीं बनता, और सत्ता सरकार यहाँ के लोकल मंत्री भी अपने सत्ता सुख में है मस्त है, इससे ज्यादा क्या बोले।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment