Policewala
Home Policewala नकबजनी वारदात के शातिर आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में धराये ।
Policewala

नकबजनी वारदात के शातिर आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में धराये ।

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों के द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
आदतन आरोपी अंकित एवं दिनेश के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।
इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु  क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना द्वारकापुरी इंदौर क्षेत्र में चोरी करने वाले व्यक्ति शहर में छिपकर फरारी काट रहे हैं  मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना द्वारकापुरी द्वारा संयुक्त कारवाही कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर नाम *आरोपी (1) अंकित उर्फ़ कैलाश पिता सुरेश यादव उम्र 28 साल नि.  पुनर्वास खलबुजुर्ग खलघाट जिला धार हलमु.- आकाश नगर द्वारकापुरी इंदौर (2)दिनेश उर्फ़ पंडित पिता बैजनाथ रिछारिया उम्र 44 साल नि. न्यू रजत पैलेस आकाश नगर इंदौर का होना बताया।
   आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा बताया कि दोनों आरोपी द्वारकापुरी क्षेत्र की विदुर नगर कॉलोनी में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें लाखों का सोने चांदी का मशरुका चोरी गया था उक्त घटना को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें अपराध शाखा व द्वारकापुरी थाने की टीम द्वारा पकड़ा गया।
 आरोपी अंकित यादव पहले भी नकबजनी,अवैध हथियार रखने,लड़ाई झगड़े हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना जैसे कई आपराधिक घटनाओं में शहर के विभिन्न थानो से जेल निरुद्ध हो चुका है एवं आरोपी दिनेश पंडित करीब 21 वर्ष पूर्व दिल्ली में चोरी के अपराध में जेल निरुद्ध हो चुका है।
       आरोपियों से माल मशरुका बरामदगी व अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व विवेचना थाना द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा की जा रही है व अन्य नकबजनी की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...