शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल -जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में शीतल सिंह टेकाम पूर्व सरपंच नें आज कल्याणपुर पंचायत के पंचो व ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुये कहा भारतीय जनता पार्टी जुमले बाज पार्टी है जो कहती कुछ और करती कुछ है पर अब जनता जाग चुकी है आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कमलनाथ की सरकार राज्य में बनते ही महिलाओ के खाते में 1500, गैस सिलिंडर 500 में, किसानो कर्जा हमारी सरकार माफ करेगी साथ ही साथ राज्य में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ विकास के कार्यों में कोई कमी नही करेगी महिलाओ और आदिवासी पर हो रहे अत्यचार से राज्य होगा मुक्त
इन्होंने ली कांग्रेस की सदस्यता
मंजू खान पूर्व उपसरपंच,राधा बैगा पंच वार्ड नंबर 14, रजनी बैगा पंच वार्ड नंबर 16, राधा बैगा पंच वार्ड नंबर 17, आशा पाशी पंच वार्ड नंबर 18, नानबाई कोल पंच वार्ड नंबर 19, विमला सोंधिया पंच वार्ड नंबर 02, कैलाश पंच वार्ड नंबर 09,अंजलि खटीक, शांति सिंह, शशि पाल, उमाकांत पाल, कलावती बैगा, गुरुदेव सिंह, गोपाल परसते, छोटू पासी,के साथ सैकड़ो ग्रामीणों नें ली सदस्यता
अजय पाल
Leave a comment