Policewala
Home Policewala जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ:- अश्वनी जैन
Policewala

जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ:- अश्वनी जैन

फिरोजाबाद

 

फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना एवं कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में प्रस्तावित है।डीआईओएस निशा अस्थाना ने जनपद के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक बन्धुओं को निर्देशित किया है कि इस संगोष्ठी में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं, जिससे विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि हो सके नोडल प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य विषय श्री अन्न: एक मूल्यवान पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार है। इस संगोष्ठी में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को मुख्य विषय पर अधिकतम 06 मिनट व्याख्यान देना होगा एवं तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा उक्त विषय से सम्बंधित बिंदुओं पर 02 मिनट का प्रश्नोत्तर समय होगा । लिखित परीक्षा के साथ प्रत्येक प्रतिभागी सम्भाषण के दौरान पी पी टी या 05 सहायक चित्रों / स्लाइड/ चार्ट आदि का प्रयोग कर सकता है । चार्ट/ पोस्टर का अनुमन्य आकार 850 मिमी चौड़ाई * 600 मिमी ऊँचाई एवं सभी चार्ट/ पोस्टर एक चार्ट कैलेण्डर की तरह क्रमबद्ध होने चाहिए। उन्होंने जनपद के समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य बंधुओं से अपील की है कि वे अपने विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कराके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु नाम नोडल प्रभारी के मोबाइल नंबर 9058885668 पर दिनाँक 06 अगस्त 2023 तक भेज सकते हैं। जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सके

 

 

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री राजपूत करणी सेवा की आवश्यक बैठक मानपुर में

शहडोल मध्य प्रदेश शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तर के...

नगर पालिका मंदिर हसौद वार्ड 6 में चित्रकला प्रतियोगिता

रायपुर रचनात्मकता को तलाशने और प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक मंच प्रदान...