Policewala
Home Policewala टंकी की जगह बना दिया संपवेल
Policewala

टंकी की जगह बना दिया संपवेल

पीएचई एवं ठेकेदार की मिली भगत से जल जीवन मिशन में बंदरबांट

ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम दशरमन में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे टंकी एवं पानी वितरण पाइप लाइन में ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से राशि का बंदरबाट किया जा रहा है दाल में कुछ काला तो आपने सुना होगा लेकिन यहां पर तो पूरी की पूरी दाल काली है दशरमन के महादेवी टोला में नियम अनुसार एक टंकी का निर्माण होना था लेकिन ठेकेदार अंजन मेमर्श कटनी एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से टंकी की जगह संपबेल बना दिया गया है जबकि संपबेल टंकी के समीप में नीचे बनाया जाता है से पानी टंकी में पहुंचाया जाता है लेकिन विभाग द्वारा टंकी ना बनाकर संपबेल बना दिया गया गई जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की सरकारी राशि का दुरुपयोग कर मोटी कमाई के चक्कर में पीएचई विभाग एवं ठेकेदार लगा हुआ है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जीवन मिशन दशरमन में ठेकेदार के भुगतान में रोक लगाते हुए अनियमिताओं की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए

कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा जल जीवन मिशन में लापरवाही एवं भ्रष्टाचारी

देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल हर घर जल योजना जो कि प्रत्येक गांव में हर घर में लोगों तक पानी पहुंचाने की योजना संचालित है जिसमें ठेकेदार के माध्यम से पानी की टंकी निर्माण एवं नल जल पाइपलाइन हितग्राहियों के घर तक पहुंचाने का कार्य कराया जा रहा है लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी राशि का बंदर बांट किया जा रहा है और केंद्र की इतनी बड़ी योजना में कटनी जिले अंतर्गत तहसील के ग्राम दशरमन में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है

सवा 2 करोड़ की योजना में लग रहा पलीता

ग्राम दशरमन में जल जीवन मिशन अंतर्गत 2 करोड़ 25 लाख 94 हजार रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की गई थी इसमें योजना अंतर्गत स्वीकृत का मुख्य कार्य 3 नलकूप खनन ,3 मिनी पंपहाउस , 3 12 एचपी सबमर्सिबल पंप, उच्च स्त्री टंकी 100 किलोमीटर 20 मी स्टेजिंग, 2 सपबेल 30 किलो लीटर, पाइपिंग पाइपलाइन 2400 मी, वितरण पाइपलाइन 11870 मी नल कलेक्शन 829 नग जिसका ठेका में मेंबर्स अंजन सेठी कटनी को दिया गया था जिसमें ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से गुणवत्ता ही एवं मापदंड के विपरीत कार्य किया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कार्य के दौरान की थी लेकिन पीएच विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया

लीकेज लाइन के ऊपर हुआ बिना टेस्टिंग के प्लास्टर

ग्राम दशरमन में ठेकेदार द्वारा जो वितरण पाइपलाइन बिछाई गई है उसमें बहुत सारे लीकेज हैं उसके बाद भी लाइन को बिना टेस्ट किये पुराई करके प्लास्टर कर दिया गया जिससे ना तो कनेक्शनधारी के नल में पानी पहुंचता है और ना ही नल जल योजना की सफलता नजर आ रही है क्योंकि जो भी पानी वितरण लाइन से निकलता है वह लीक होने के कारण जमीन के अंदर ही रह जाता है ठेकेदार द्वारा इन बातों का ध्यान न रखते हुए बिना टेस्टिंग के लाइन के ऊपर प्लास्टर कर दिया गया है

पुरानी टंकी से किया गया कनेक्शन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक नवीन टंकी का निर्माण किया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा गांव में जो भी सप्लाई चालू की गई है वह पुरानी टंकी से की गई है नई टंकी से कोई भी कनेक्शन नहीं दिए गए जिसे देखने से ऐसा लगता है की टंकी में कोई कमी है या की लीकेज है जिसके कारण कनेक्शन नहीं किया जा रहा है और गांव में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है

कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन की लगातार समीक्षा करते हुए समय-समय पर ठेकेदार एवं पीएचई विभाग को गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए गए थे कहा गया था कि जल जीवन मिशन में ना तो लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी और ना ही गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त किया जाएगा लेकिन पीएचई विभाग एवं ठेकेदार कलेक्टर के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं क्योंकि इतनी बड़ी जल जीवन मिशन योजना में बिना टेस्टिंग के प्लास्टर किया जा रहा है पानी सप्लाई चालू होने के बाद 80% घरों में पानी नल की टोटी से नहीं निकलता है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र की जल जीवन मिशन योजना व्यर्थ नजर आ रही है या की फिर विभाग एवं ठेकेदार योजना को असफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विसर्जन कुंड के करीब गोताखोरों की टीम तैनात, कड़ा सुरक्षा का रहेगा पहरा

रायपुर छत्तीसगढ़  कुंड स्थल और महादेव घाट में साफ-सफाई रखने के निर्देश...

कवर्धा हिंसा: सरकार की नाकामी और अमानवीयता का खुलासा

रायपुर छत्तीसगढ़ यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी...

राजधानी रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी।

रायपुर छत्तीसगढ़ आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को मरीन ड्राइव के सामने...

ईद मिलाद पर निकले जुलूस का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत।

  बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी। ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज...