डिंडौरी मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रबंध संचालक आईएएस सूफिया फारूकी वली बुधवार को डिंडौरी पहुंची। सूफिया फारूकी ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं की क्लास ली। सूफिया फारूकी ने शहपुरा उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय कटंगी, भरद्वारा सहित विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उत्कृष्ट विद्यालय में उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं को गणित, अंग्रेजी विज्ञान विषय की पढ़ाई करवाई। कॅरियर से सम्बंधित चर्चा की। सूफिया फारूकी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो अपना कॅरियर बनाओ और अपने माता-पिता-शिक्षकों का नाम रोशन करो। फारूकी के साथ एसडीएम काजल जावला, जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पीडी पटेल, प्राचार्य दिनेश श्रीवास्तव, सहित शिक्षक मौजूद रहे। रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment