- Share
- राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने 11 सूत्रिय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन&url=https://policewala.org.in/?p=18337" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने 11 सूत्रिय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन https://policewala.org.in/?p=18337" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को “राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति शाखा सरवाड़ के द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान पर मुकेश कुमार मेघवंशी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, के नेतृत्व मे 11 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय चिकित्सा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से दिया गया।
नर्सेज के अलग-अलग संघों द्वारा विगत लम्बे समय से राज्य सरकार के समक्ष नर्सेज की समस्याओं के समाधान के लिए अपना पक्ष रखा गया जिसमें सरकार द्वारा समस्याओं का निस्तारण भी किया गया लेकिन अधिकतर समस्याएं जस की तस है। 11 सूत्रीय मांग पत्र मे नर्सेज की प्रमुख मांगे संविदा सेवा काल से नियमित हुए कार्मिकों को नोशनल लाभ देते हुए सेवा को नियमित सेवा में जोड़ा जाए, सीएचए की सेवा बहाली, केन्द्र के समान वेतनमान, दवा लिखने का अधिकार, समयबद्ध पदोन्नती, नर्सेज का प्रथक निदेशालय, नर्सेज का केडर पुर्नगठन, संविदा, निविदा, यूटीबी, एनएचएम नर्सेज का मानदेय 37800 करवाना, नर्सेज भर्ती प्रक्रिया अतिशिघ्र करवाना, भर्ती प्रक्रिया में एनएम के 2200 पद, नर्सिंग आफिसर के 3800 पद जुडवाना, एएनएम एलएचवी संघ से राज्य सरकार की वार्ता की धरातल पर कियान्विति करवाना, स्पष्ट जॉब चार्ट जारी करवाना इत्यादी सम्मिलित हैं। इस दौरान मुकेश कुमार मेघवंशी ,मंगल चंद माली,माया देवी,मनोहर लाल, पुष्पेंद्र मेहरा,हंसराज,नीतू, अंजू,सफीक मंसूरी, नफीस खान,रोहित,फिरोज,खलील,उर्मिलाआदि नर्सेज मौजूद रहे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment